खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भिलाई। विभिन्न उद्योगों के सीएसआर प्रतिनिधियों के साथ एड्स पर संवेदीकरण बैठक आयोजित

भिलाई। विभिन्न उद्योगों के सीएसआर प्रतिनिधियों के साथ एड्स पर संवेदीकरण बैठक आयोजित

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 13 जून को नवीन स्वास्थ्य भवन सेक्टर 19, स्वास्थ्य संचालनालय नवा रायपुर, अटल नगर में एचआईवी/एड्स पर संवेदनशीलता एवं जागरूकता में वृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के विभिन्न उद्योगों के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व सी एस आर प्रतिनिधियों के साथ एक संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एचआईवी/एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम 2017 पर विशेष चर्चा की गई।

इस बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. त्रिनाथ दास, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. एनएस ठाकुर एवं उप प्रबंधक सीएसआर के के वर्मा ने भाग लिया। बैठक में एचआईवी/एड्स जागरूकता पर विभिन्न संगठनों/उद्योगों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिए गये, जिसमें सामाजिक स्तर पर एचआईवी/एड्स के रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में उनके द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। विदित हो कि एचआईवी/एड्स एक जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है।

Related Articles

Back to top button