Uncategorized

E-cigarettes confiscated In Noida : अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ से ज्यादा की ई-सिगरेट के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : E-cigarettes confiscated In Noida : नोएडा पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। नोएडा थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने छात्रों के हॉस्टल, कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बेचने वाले रैकेट का भंड़ाफोड़ करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को करीब एक करोड़ रुपए की ई-सिगरेट बरामद की। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो दुकानदारों से सप्लाई करने वाले युवकों के बारे में पता चला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 2 आरोपी रवि सिंह और शाहनवाज अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ई-सिगरेट सिगार, पाइप, पेन या USB ड्राइव जैसा दिखने वाला इक्वीपमेंट्स जब्त की है।

यह भी पढ़ें : Chandni Chowk Fire Incident: चांदनी चौक आगजनी की घटना में एफआईआर दर्ज, करीब 120 दुकानें हुई जलकर राख 

आरोपियों ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

E-cigarettes confiscated In Noida : आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि गुरुग्राम के रहने वाले कुछ लोगों से ये भारी मात्रा में ई-सिगरेट, गांजा मंगवाते हैं। बता दें, ई-सिगरेट भारत में बैन है और इससे कैंसर का खतरा बढ़ता है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 2500 ई-सिगरेट बरामद की। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक गैंग का मुख्य आरोपी विदेश से ई-सिगरेट को मंगवाता है।

कॉलेज और हॉस्टल के छात्रों को ई-सिगरट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले पर एडिशनल डीसीपी क्राइम शक्ति अवस्थी ने बताया कि ई-सिगरेट सप्लाई करने वाले गिरोह का पता चला था। इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है ये लोग सिगरेट और गांजे को कॉलेज और हॉस्टल के छात्रों को बेचते थे।

UP की नोएडा पुलिस ने 1 करोड़ रुपए की अवैध ई-सिगरेट का जखीरा बरामद किया है। 2 आरोपी रवि सिंह और शाहनवाज अरेस्ट हैं। दोनों आरोपी इसकी सप्लाई दिल्ली NCR के स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को करते थे।ई-सिगरेट सिगार, पाइप, पेन या USB ड्राइव जैसा दिखने वाला इक्वीपमेंट्स है।जिसे… pic.twitter.com/3lDr8BY77Z

— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 14, 2024

यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire In Kannauj : आग का गोला बनी यात्रियों से भरी बस, लोगों ने कूदकर बचाई जान, हुआ ये बड़ा नुकसान 

गिरोह का सरगना फरार

E-cigarettes confiscated In Noida : इनके कब्जे से लगभग 2500 ई सिगरेट बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी गुरुग्राम के रहने वाले जितेंद्र बलिया उर्फ सोनू को माल सप्लाई करते हैं, वह इस गैंग का सरगना है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button