MP Weather Update: प्रदेश में जल्द ही दस्तक देगा मानसून, जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने आज से प्री मानसून का अलर्ट किया जारी

भोपाल। MP Weather Update: तपती गर्मी से अब मध्य प्रदेश वासियों को राहत मिलने वाली है. मध्य प्रदेश के मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में मानसून दस्तक देगा और गर्मी से राहत मिलेगी, मध्यप्रदेश में प्री मानसून के एक्टिव होने से कई ज़िलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में 18 जून तक मानसून दस्तक देगा।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिन में मानसून महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा, जिसके चलते मध्यप्रदेश में 18 जून के आसपास मानसून आने की संभावना है। वहीं वर्तमान में प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां बनी है, जिसके कारण हवाओं के साथ नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इसी के चलते प्रदेश में अलग-अलग हिस्से में बारिश होगी।
MP Weather Update: वहीं बता दें कि भोपाल में 23 जून तक मानसून के एंट्री करने का अनुमान है। जहां मानसून बालाघाट,डिंडोरी,अनूपपुर होते हुए मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू होगी। इससे गर्मी और उमस से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिलने वाली है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने आज से तीन चार दिन प्रदेश में प्री मानसून बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp