Uncategorized

CM Sai Review Meeting : आज गृह, जेल और PHE विभाग की समीक्षा लेंगे सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव रहेंगे मौजूद

रायपुर : CM Sai Review Meeting : छत्तीसगढ़ में आचार संहिता खत्म होने के बाद और प्रशासनिक कसावट लाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बीते दिनों से लगातार अलग-अलग विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठके कर विभागों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम विष्णुदेव साय आज भी कई विभागों की बैठक लेंगे और समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें : Mumbai News: भरभराकर गिरी मकान की छत, मलबे में दबने से दो लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी 

आज इन विभागों की बैठक लेंगे सीएम

CM Sai Review Meeting : मिली जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की समीक्षा बैठक का तीसरा दिन है। सीएम साय आज गृह, जेल और PHE विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। इस दौरान बैठक में प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं PHE विभाग की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली थी।

समीक्षा बैठक के पहले दिन मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री ने साय कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य और पशुपालन विभाग की बैठक ली थी। इस दौरान विभागीय मंत्री राम विचार नेताम और अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को दो टूक कहा पूरी पारदर्शिता के साथ काम करें और प्रशासनिक कसावट लाए।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत इन इलाकों में छाए बादल, कई जिलों में होगी जमकर बारिश 

सीएम ने दिए निर्देश

CM Sai Review Meeting : सीएम ने यह भी कहा जनहित के कार्यों में हमारी सुशासन की सरकार किसी भी प्रकार की लेट लतीफी, लापरवाही और अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसा करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य , चिकित्सा शिक्षा और खाद्य विभाग की समीक्षा करेंगे। 15 जून को गृह, जेल और लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री ने आज कृषि विभाग की बैठक में खरीफ फसलों की तैयारी और खाद बीज के भंडारण को लेकर विशेष निर्देश दिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button