Uncategorized

Bus Caught Fire In Kannauj : आग का गोला बनी यात्रियों से भरी बस, लोगों ने कूदकर बचाई जान, हुआ ये बड़ा नुकसान

लखनऊ : Bus Caught Fire In Kannauj : उत्तर प्रदेश के कन्नौज से मैनपुरी जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और उन्होंने कूदकर अपनी जान गंवाई। कुछ ही देर में पूरी बस आग का गोला बन गई। बस में आग लगते ही जीटी रोड हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस बीच लोगों की भीड़ भी जुट गई। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंच गई और उसने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बस से निकलने के प्रयास में कई सवारियों का सामान आग में जल गया।

यह भी पढ़ें : UP Female Thief Gang: महिला चोरों का आतंक, स्वास्थ्य विभाग के अफसर के घर किया हाथ साफ, गैंग बनाकर दे रही चोरी की वारदात को अंजाम 

आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी

Bus Caught Fire In Kannauj :  बता दें कि, कन्नौज डिपो की रोडवेज बस कन्नौज से मैनपुरी जा रही थी। बस जब छिबरामऊ के पूर्वी बाईपास पर जीटी रोड हाईवे पर पहुंची, तभी अचानक बस के इंजन में आग लग गई। बाईपास पर खड़े कुछ लोगों की नजर जब बस के इंजन में लगी आग पर पड़ी, तो उन्होंने शोर मचाकर बस को रुकवा लिया। बस रुकते ही ड्राइवर राहुल प्रताप व कंडक्टर कमल दीक्षित बस से नीचे उतर कर आए। इंजन में लगी आग को देख उन्होंने सभी सवारियों से भी बस से नीचे उतरने को कहा। इतना कहते ही बस में भगदड़ मच गई, और सवारियां आनन-फानन में बस से उतरने लगी। इस बीच कई सवारियों का सामान बस में ही छूट गया। जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। इस बीच आस पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई और जीटी रोड पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि इस बीच आस पड़ोस वालों ने सबमर्सीबल चलाकर पानी की व्यवस्था की गई, लेकिन वह न काफी साबित हुई। उधर सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड भी कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंच गई। फायर कर्मियों ने पानी के साथ फोम केमिकल का छिड़काव कर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती, तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

यूपी के कन्नौज में चलती बस बानी आग का गोला pic.twitter.com/mm8oYX1gvK

— Priya singh (@priyarajputlive) June 14, 2024

यह भी पढ़ें : CM Sai Review Meeting : आज गृह, जेल और PHE विभाग की समीक्षा लेंगे सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव रहेंगे मौजूद 

बस में सवार थी 16 सवारियां

Bus Caught Fire In Kannauj :  कन्नौज डिपो की मैनपुरी जा रही बस के परिचालक कायमगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर जागीर निवासी कमल दीक्षित ने बताया कि कन्नौज से 16 सवारियां लेकर वह चले थे। दो सवारियां गुरसहायगंज में उतर गई। सात सवारियां छिबरामऊ में उतरी। शेष सवारियां बेवर और मैनपुरी जा रही थी। बस में यदि ज्यादा सवारियां होती तो काफी बड़ी दिक्कत हो सकती थी। कम सवारियां होने के चलते आनन-फानन में सभी सवारियां आज के विकराल रूप धारण करने से पहले ही नीचे उतर आई।

यह भी पढ़ें : Mumbai News: भरभराकर गिरी मकान की छत, मलबे में दबने से दो लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी 

जलकर राख हो गया सभी का सामान हो

Bus Caught Fire In Kannauj :  मैनपुरी की रहने वाली स्नेहलता भी अपनी बेटी के साथ इसी बस में यात्रा कर रही थी। उन्होंने बताया कि अचानक लोगों ने कहा, भागो-भागो। वह अपनी बेटी के साथ अचानक बस से उतर पड़ी। उनके हाथ में केवल उनका मोबाइल था। जल्दी उतरने के चक्कर में उनका सभी सामान बस में ही छूट गया। उन्होंने बताया कि वह अपनी बहन के घर से आ रही थी। कपड़ों के साथ अचार व अन्य कीमती सामान था। वह सब बस में ही रह गया, जो जलकर राख हो गया। इसी तरह परसपुर सरैया निवासी सुंदरम पुत्र छोटेलाल अपनी मां सुमन के साथ बेवर जा रहे थे। वह भी इसी बस में सवार थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button