छत्तीसगढ़

*नाली पर मलबा डालने वाले डाक्टर समेत अन्य के खिलाफ 20 हजार का जुर्माना

chhattisagadh/Bilaspur/bhupendra sahu ki riport
बिलासपुर- निर्माणाधीन मकान का पूरा मलबा नाली में डंप कर जाम करने वाले डाक्टर के खिलाफ नगर निगम ने 10 हजार का जुर्माना किया हैं। जोन क्रंमांक 4 अंतर्गत विनोबा नगर में डाक्टर आरपी मिश्रा द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा हैं जिसके कंस्ट्रक्शन मटेरियल को नाली में डंप किया जा रहा था। मामले की जानकारी होने पर नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए डाक्टर के खिलाफ 10 हजार का जुर्माना किया गया है। वहीं जोन क्रंमांक 4 अंतर्गत ही मगरपारा मार्ग में रोड पर नजर अली और नरेश मेहरचंदानी द्वारा सड़क पर मलबा डंप किया गया था, जिससे मार्ग और नाली दोनों अवरुद्ध हो रहा था उनके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए पांच हजार का जुर्माना किया गया हैं। मगरपारा रोड में ही डाक्टर ललित माखीजा के निर्माणाधीन भवन का भी मलबा नाली में डाला जा रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए पांच हजार का जुर्माना किया गया है। सड़क और नाली पर मलबा डंप करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के निर्देश निगम कमिश्नर अमित कुमार ने दिए हैं, जिसके तहत आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button