Uncategorized

Indian Student Drowning Incident : रूस से भारत लाए गए तीन छात्रों के शव, वोल्खोव नदी में डूबने से हुई थी मौत

नई दिल्ली : Indian Student Drowning Incident :  भारत से रूस पढ़ने गए चार छात्रों की डूबने से मौत हो गई। जैसे ही छात्रों के मौत की खबर उनके परिजनों को मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दरअसल, रूस के वेलिकि नोवगोरोड में स्थित यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले चार भारतीय छात्र 7 जून को वोल्खोव नदी में डूब गए थे। जिसमें चारों की मौत हो गई थी। गुरुवार देर रात तीन भारतीय छात्रों के पार्थिव शरीर मुंबई लाए गए हैं। गुरुवार देर रात तीन भारतीय छात्रों जिशान अशपाक पिंजारी, जिया फिरोज पिंजारी और हर्षल अनंतराव देसाले के पार्थिव शरीर रूस से मुंबई एयरपोर्ट लाए गए।

यह भी पढ़ें : Baloda Bazar Hinsa Update: अमरगुफा घटना की जाँच के लिए आयोग का गठन.. रिटायर्ड जज सीबी बाजपेयी करेंगे अध्यक्षता, इन 6 बिंदुओं पर होगी जांच

परिजनों ने लाइव देखी बेटे की मौत

Indian Student Drowning Incident :  सभी छात्र महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले थे। जिनमें जिशान और जिया भाई-बहन थे। उनके परिवार वालों ने कहा, “जिशान जब वोल्खोव नदी के पास पहुंचा, तब उसने परिवार को वीडियो कॉल किया। उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्य सभी को नदी से दूर जाने के लिए कह रहे थे, तभी एक तेज लहर उठी और सभी उसमें बह गए।”

छात्रों को भारतीय दूतावास ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश

Indian Student Drowning Incident :  छात्रों के डूबने की घटना के बाद रूस में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की। इसके अनुसार छात्रों से जलाशयों के समीप जाते समय बेहद सावधान रहने को कहा है। इसके अलावा दूतावास ने 2023 और 2022 के पिछले आंकड़ों का भी खुलासा किया और कहा, 2023 में डूबने की दो घटनाएं, जबकि 2022 में छह मामले सामने आए थे। इसलिए दूतावास ने रूस में भारतीय छात्रों से समुद्र तटों, नदियों, झीलों, तालाबों और अन्य जल निकायों में जाते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया।

#WATCH | Mumbai: Mortal remains of three students, Jishan Ashpak Pinjari, Jia Firoj Pinjari and Harshal Anantrao Desale reached Mumbai Airport from Russia.

Four Indian students, studying at the Yaroslav-the-Wise Novgorod State University located in Veliky Novgorod, Russia,… pic.twitter.com/9VcL2y7Bl2

— ANI (@ANI) June 13, 2024

यह भी पढ़ें : Sunny Deol On Border-2 : एक बार फिर बड़े पर्दें पर धमाल मचाएंगे सनी देओल, 27 साल बाद किया ‘बॉर्डर-2’ बनाने का ऐलान 

रुसी यूनिवर्सिटी ने भी जताया था शोक

Indian Student Drowning Incident :  एरोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया था। यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा, “शाम के समय सभी छात्र नदी के पास टहल रहे थे। यह हादसा अविश्वसनीय है। रूसी मीडिया ने बताया कि नदी के पास एक छात्रा मुसीबत में फंस गई थी। तीन छात्र उसकी मदद करने गए, लेकिन वे नदी में डूब गए। सेंट पीटर्सबर्ग में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि ये सभी छात्र यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button