#SarkarOnIBC24: आतंक का ‘दाग’, कश्मीर पर फिर वही राग! शांति के दावों के बीच आतंकी हमलों ने बढ़ाई चिंता
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ महीनों के दौरान टेररिस्ट घटना बढ़ गई है। ये कश्मीर में आतंक का नया दौर है जो ज्यादा खतरनाक लग रहा है। क्योंकि इस बार सीधे पर्यटकों को भी निशाना बनाया गया है। कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद घाटी में अमन चैन के दावों के बीच इन सिलसिलेवार आतंकी हमलों ने चिंता बढ़ा दी है। पर्यटकों पर हमले की घटना से आम लोगों में रोष भी है और डर भी जाहिर है। आतंकी हमलों के जरिए राज्य में बने अमन के माहौल को डिरेल करने की साजिश है। वहीं इस पर अब सियासत भी तेज हो गई है।
जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 60 घंटे में एक के बाद एक लगातार तीन आतंकी घटनाएं हुई हैं। इसमें 10 श्रद्धालुओं की जान चली गई। 1 जवान शहीद हो गया और 1 आतंकी मारा गया। तीनों घटनाओं में 5 जवानों समेत कुल 48 लोग घायल हुए हैं। इस बीच रियासी में हुई हमले की एक आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी लेते हुए गैर कश्मीरियों के लिए चेतावनी भी दी है। वहीं सेना के जवान भी आतंकियों की हर साजिश को नाकाम करने के लिए मुस्तैद हैं।
Read More: राजधानी रायपुर में 27 लाख रुपए की लूट, दिनदहाड़े कारोबारी के दफ्तर में घुसे दो बाइक सवार
मंगलवार की देर शाम जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के जांबाज जवान कबीर दास शहीद हो गए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने X पोस्ट कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने शहीद जवान के निवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की। इधर सिलसिलेवार आतंकी हमलों को लेकर देशभर में रोष देखा जा रहा है। बजरंग दल ने रियासी आतंकी हमले के विरोध में भोपाल, इंदौर समेत कई जगह पर विरोध प्रदर्शन किया। बिलासपुर में भी विरोध प्रदर्शन के साथ पुतला दहन किया गया। अयोध्या में भी साधु संतों ने विरोध प्रदर्शन किया है।
वहीं इस मामले में अब सियासत भी तेज हो गई है। विपक्ष को केंद्र पर हमले का मौका मिल गया है। जम्मू-कश्मीर में आतंक का ये नया दौर ज्यादा खतरनाक लग रहा है..क्योंकि इस बार सीधे पर्यटकों को निशाना बनाया जा रहा है। साफ है इसके जरिए राज्य में बने अमन के माहौल को डिरेल करने का इरादा है। वहीं इस पर अब सियासत भी तेज हो गई है।