Uncategorized

Arunachal Pradesh New CM : पेमा खांडू को एक बार फिर मिली अरुणाचल की कमान, चुने गए भाजपा विधायक दल के नेता, इस दिन लेंगे सीएम पद की शपथ

ईटानगरः CM of Arunachal Pradesh अरुणाचल प्रदेश के भाजपा विधायकों ने एक बार फिर पेमा खांडू को अपना नेता चुन लिया है। बुधवार को हुई बैठक में भाजपा विधायकों ने पेमा खांडू के नाम पर अपनी सहमति जताई है। इसी के साथ ही अब एक बार फिर उनके सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया है। वह राज्यपाल केटी पारनेलक से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। वहीं अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। बताया जा रहा है कि  नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद गुरूवार सुबह 11 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष की मौजूदगी में शपथ ले सकते हैं।

Read More : Delhi girl sexy video: दिल्ली गर्ल ने लगाए देसी ठुमके, सेक्सी वीडियो शेयर कर कहा ‘हम दोनों बदनाम होने लगे’

CM of Arunachal Pradesh पेमा खांडू ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट के जरिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा, ‘ अरुणाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। मैं अत्यंत विनम्रता के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृष्टिकोण के अनुरूप विकासोन्मुख शासन के एक और कार्यकाल के लिए भाजपा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी स्वीकार करता हूँ।’ उन्होंने अपने एक थ्रेड में कहा, ‘मैं अपने साथी भाजपा विधायकों का आभारी हूँ जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपने सांसदों, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने चुनावों में शानदार जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम किया।’

Read More : विष्णुदेव की कृपा से बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, धन प्राप्ति के साथ हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता… 

भाजपा लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में लौटी

हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करके भाजपा लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में लौटी है, जिसने 60 सदस्यीय सदन में 46 सीटें हासिल की हैं। 2019 के चुनावों में चार सीटें जीतने वाली विपक्षी कांग्रेस 2024 में 19 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें से उसे सिर्फ एक सीट ही मिल पाई। भाजपा के नेतृत्व वाली एनईडीए की घटक नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच सीटें मिलीं, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) को क्रमश: तीन और दो सीटें मिलीं। 19 अप्रैल को हुए चुनावों में तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए, जिसके नतीजे 2 जून को घोषित किए गए।

Pema Khandu re-elected as the Leader of BJP Legislative Party in Arunachal Pradesh. He will be sworn-in as the CM of the state for another term. pic.twitter.com/MPaThIi7Jm

— ANI (@ANI) June 12, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button