छत्तीसगढ़
थाना सरकंडा जिला बिलासपुर

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।⚡⚡
♦️ धारदार हथियार लहराकर आने जाने वालों को भयभीत करने वाले 3 आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में
♦️ *आरोपियों के कब्जे से 2 नग धारदार चाकू व 1 गुप्ती किया गया जप्त।
♦️ *आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।*
नाम आरोपी
- पूरन नेताम उर्फ बड़ा काईम पिता नंदू नेताम उम्र 20 वर्ष निवासी दुर्गानगर लिगियाडीह।
- विकास पाण्डेय पिता विनय पाण्डेय उम्र 27 वर्ष निवासी गणेश चौक चिंगराजपारा।
- सुमित उर्फ सेट्टी पाण्डेय पिता भोला प्रसाद उम्र 20 वर्ष निवासी संतोषी मंदिर के पास चिंगराजपारा।