खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति ने अपनी समस्याओं को लेकर निगम को ज्ञापन सौपा

भिलाई / आज छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के द्वारा नगर निगम भिलाई में ज्ञापन सौपा गया निगम के अधिकारियो ने कहा कि आयुक्त आने के बाद तुरन्त सफाई कर्मियों के लिए मीटिंग आहूत की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा, फिर निगम से जुलूस निकालकर पावर हाउस में आम सभा की गई , सभा मे मजदूरो ने कहा कि अब आश्वासन  से पेट भरने वाला नही है, सभा मे वक्ताओं ने कहा कि सफाई कर्मी ही शहर को स्वच्छ बनाता है लेकिन उस सफाई कर्मी को जीने लायक वेतन नही मिलता, प्रमुख रूप से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार समान काम समान वेतन देना होगा, मजदूरो को स्थाई करना होगा, एक अधिकारी एक गिलास पानी निकाल कर नही पिता उसका तनख्वाह लाखों में और जो हाड़ तोड़ मेहनत करता है उन मजदूरों को 6 हजार भी नही मिलता, ऊपर से छटनी किया जाना आम बात है ,भिलाई इस्पात संयंत्र, ओउद्योगिक मजदूर सफाई कर्मियों का एक साथ आंदोलन किया जाएगा, लाल हरा झंडा नियोगी के सिपाही , स्व.विरनरायण के रास्ता में आगे बढ़ेंगे,

सभा मे जे पी नायर, सुरेन्द मोहन्ती, नीरा डेहरीया , बंशी साहू, लखन साहू, मनोज कोशरे, सोनू बेगम, मौतम भारती, रेखा वर्मा, विष्णु पवार, जी एन सिंह, कामेश्वरी, पुष्पा कलादास डेहरीया आदि साथी शामिल रहे !

Related Articles

Back to top button