Uncategorized

गांधी चैाक व आस-पास की सडक़ें हो रही डामरीकृत

महापौर ने कराया शुभारंभ, क्षेत्रों का किया निरीक्षण

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग के बाजार क्षेत्र की सडक़ों को बेहतर और सुन्दर बनाने की दृष्टि से गांधी चौक के पास राम मंदिर क्षेत्र, चंदनमल बोथरा दुकान से आस-पास की जर्जर सडक़ को डामरीकृत करने कार्य आज महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। महापौर श्रीमती चंद्राकर ने इस दौरान बाजार एरिया के व्यापारियों से भी मुलाकात की। उनकी समस्याओं को सुनी। उन्होंने साफ-सफाई बनाये रखने उनसे अपील भी की। इसके अलावा उन्होंने शनिचरी बाजार हार्डवेयर लाईन, सराफा लाईन की जर्जर सडक़ की मरम्मत करने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने यहॉ पर बड़ा नाला है जिसमें स्लेब डालने और पुल पुलिया बनाने के भी निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने लोगों को बतायी कि अमृत मिशन योजना में इस क्षेत्र में पाईन लाईन बिछाया जाना है जिसके बाद सडक़ का निर्माण पूर्ण रुप से की जाएगी। उन्होंने दुर्गा मंदिर से हटरी बाजार, तक व कंकाली मंदिर से हटरीबाजार तक की सडक़ में भी मरम्मत कार्य करने निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शनिचरी बाजार में पार्षद श्रीमती रचना सोनकर के निधि से चैक सौदर्यीकरण कार्य की सराहना की। बाजार क्षेत्र के उपस्थित लोगों ने भी छोटो चैक निर्माण कर उसका सौंदर्यीकरण करने पर सराहना की व महापौर, पार्षद का आभार व्यक्त किये। निरीक्षण के दौरान पर्यावरण प्रभारी विजय जलकारे, पार्षद अल्का बाघमार, पूर्व एल्डरमेन संदीप जैन, अधिकारी सहा0 अभियंता जगदीश केशरवानी, उपअभियंता गिरीश दीवान, चंदनमल बोथरा, धनश्याम खंडेलवाल, विजय ताम्रकार व अन्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button