Baloda Bazar Fire News: बलौदाबाजार में क्यों भड़की हिंसा…कैसे आग में तब्दील हुई चिंगारी? यहां देखिए पूरी रिपोर्ट
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/06/Baloda-Bazar-qkBBm6-780x470.jpeg)
रायपुर: Baloda Bazar Fire Ground Report बलौदाबाजार जिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट और SP ऑफिस में आगजनी की घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को हिलाकर रख दिया है। हालात ऐसे बन गए थे कि अधिकारी कर्मचारी जान बचाने के लिए कार्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए। वहीं, अब मामले में प्रशासन एक्शन मोड पर आ गई है। बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पहचान की जा रही है। फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बन की तैनाती की गई है। साथ ही गृहमंत्री ने स्थानीय नेताओ और रहवासियों को अलसुबह तक बैठक लेकर शांति बनाए रखने की अपील की है।
Baloda Bazar Fire Ground Report बता दें कि बलौदाबाजार में सोमवार को उग्र प्रदर्शन हुआ। उग्र लोगों ने कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग भी लगा दी। करीब 300 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। साथ ही पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में कई घायल हो गए।
दरअसल, 15 मई की देर रात गिरौदपुरी में किसी ने जैतखाम को नुकसान पहुंचाया था। इसके विरोध में लोग कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस जैतखाम को नुकसान पहुंचाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहले ही न्यायिक जांच के निर्देश दे चुके हैं। हालांकि समाज के लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली आरोपी नहीं हैं।
वहीं, दशहरा मैदान में सोमवार को शांतिपूर्ण चल रहा प्रदर्शन दोपहर के बाद अचानक उग्र हो गया। इस घटना के बाद CM विष्णु देव साय ने बैठक लेकर माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन तेजी से हालात को नियंत्रण करने में जुट गई। इस बीच CM ने सभी से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों से शांतिपूर्ण अपनी बात रखने की अपील की है।
वहीं, मामले की जानकारी होते ही उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा और दयालदास बघेल देर रात बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गृहमंत्री विजय शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए मामले की पूरी जांचकर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की बात कही है। इसके साथ ही सभी नेताओ ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। बताया गया कि गृहमंत्री विजय शर्मा सुबह तक स्थानीय नेताओ और रहवासियों से चर्चा कर उन्हें शांति बनाए रखने का निर्देश देते रहे।