Uncategorized

New Lok Sabha Speaker: ‘साउथ की सुषमा स्वराज’ डी पुरंदेश्वरी बनेंगी नई लोकसभा अध्यक्ष!.. छत्तीसगढ़ से रहा है इनका खास कनेक्शन, जानें इनके बारें में..

नई दिल्ली: चुनावी परिणामों के बाद केंद्र में नई सरकार के गठन का काम पूरा हो चुका हैं। मंत्रियों को उनके मंत्रालय सौंपे जा चुके हैं। वही अब लोकसभा स्पीकर पद के लिए गठबंधन दलों के बीच जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा हैं कि टीडीपी और जेडीयू दोनों ही लोकसभा अध्यक्ष पद हथियाने की जुगत में है। हालाँकि भाजपा इस पद पर समझौता करने के मूड में नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा हैं कि आखिर बीजेपी इस बार ओम बिरला की जगह किसे स्पीकर की कमान सौंपेगी।

Tablet for School Students: प्रदेश भर के स्टूडेंट्स में बांटे जायेंगे 50 हजार से ज्यादा टेबलेट.. सरकार जल्द शुरू करने जा रही हैं खरीदी

D Purandeswari will be the new Lok Sabha Speaker

सामने आया ये नाम

इस बीच स्पीकर की रेस में डी पुरंदेश्वरी (Daggubati Purandeswari) का नाम सामने आने से कैलकुलेशन बदल गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो पुरंदेश्वरी को नायडू की काट के तौर पर देखा जा रहा है। हालाँकि इसपर आखिरी फैसला होना बाकी हैं बावजूद इसके आंध्र की इस दिग्गज नेता को अध्यक्ष बनाये जाने के पीछे भाजपा की खास रणनीति भी काम करेगी।

New BJP National President: स्मृति ईरानी होंगी BJP की नई राष्ट्रीय अध्यक्ष!.. नए प्रेजिडेंट के लिए उछला नाम, ये दिग्गज भी मैदान में..

Who is D Purandeswari

कौन है डी पुरंदेश्वरी?

डी पुरंदेश्वरी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के संस्थापक और दिग्गज नेता रहे एनटी रामाराव की बेटी हैं। 64 साल की पुरंदेश्वरी मौजूदा TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की साली हैं। 1996 में जब एनटी रामाराव का तख्तापलट किया गया था, तब पुरंदेश्वरी ने नायडू का समर्थन किया था। उस वक्त उनके इस रुख की काफी चर्चा भी हुई थी। डी पुरंदेश्वरी भाजपा संगठन में लम्बे वक़्त से काम कर रही हैं। वह छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रभारी भी रह चुकी हैं। सितम्बर 2022 में उन्हें इस पद से अलग कर दिया गया था जिसके बाद उन्हें गृहराज्य आंध्र में भाजपा की कमान सौंप दी गई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button