राजीव गांधी आश्रय योजना नगरीय क्षेत्र के चिन्हांकित झुग्गीवासियों को भी मिलेगा भूमि स्वामी का पट्टा

राजीव गांधी आश्रय योजना
नगरीय क्षेत्र के चिन्हांकित झुग्गीवासियों को भी मिलेगा भूमि स्वामी का पट्टा
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां बताया कि अब नगरीय क्षेत्र के चिन्हांकित झुग्गीवासियों को भी राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत भूमि स्वामी का पट्टा दिया जायेगा। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत चिन्हांकित झुग्गीवासियों को शहरी आवासहीन निर्धन व्यक्तियों की भांति भूमि स्वामी का पट्टा दिया जायेगा। उन्होने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार नजूल की भूमि में कब्जाधारित लोगों को भी निर्धारित शुल्क जमा करने पर उन्हे भी नजूल भूमि का पट्टा दिया जायेगा। इसी तरह राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टो का भी नवीनीकरण किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होने जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक निर्देश दिये है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100