Uncategorized

केंद्रीय मंत्री ने किया इस्तीफा देने की खबरों का खंडन, एक्स में पोस्ट कर कही ये बात…देखें

Union Minister Suresh Gopi denied to resignation : नईदिल्ली। केरल से भाजपा के एकमात्र सांसद और कल मोदी सरकार में मंत्रीपद की शपथ लेने वाले सुरेश गोपी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से अपने इस्तीफा देने की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि ‘कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत खबर फैलाई जा रही है कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह सरासर गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

A few media platforms are spreading the incorrect news that I am going to resign from the Council of Ministers of the Modi Government. This is grossly incorrect. Under the leadership of PM @narendramodi Ji we are committed to the development and prosperity of Kerala pic.twitter.com/HTmyCYY50H

— Suressh Gopi (@TheSureshGopi) June 10, 2024

बता दें कि इसके पहले यह खबरें सामने आयी थी कि सुरेश गोपी जल्द ही केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे देंगे। क्योंकि वह फिल्मों में ही ज्यादा समय देना चाहते हैं। खबर में यह भी कहा गया था कि सुरेश गोपी मंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन उन्हे मंत्री पद दिया गया। जिसके बाद यह प्रतिक्रिया सामने आने लगी थी कि यदि उन्हे इस्तीफा ही देना था तो मंत्री नहीं बनना चाहिए था, वे इसके लिए पहले ही मना कर देते।

हालाकि अब उन्होंने इन तमाम खबरों का खंडन किया है और कहा ​है कि वे मोदी के साथ मिलकर केरल के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और मोदी के साथ मिलकर काम करेंगे।

read more: Lakhimpur News: पलक झपकते ही छीन गई चार जिंदगियां, नदी में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, पसरा मातम

read more:  Aaj Ka Current Affairs 10 June 2024 : कब मनाया जाता है ‘विश्व महासागर दिवस’? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button