Uncategorized

कांग्रेस में आते तो हम लोग तय करते बृजमोहन अग्रवाल का भविष्य, पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बड़ा बयान

Congress leader shiv dahaia on future of Brijmohan Agarwal : रायपुर। मोदी सरकार का शपथ ग्रहण संपन्न हो गया है। जिसके बाद यह तय हो गया है कि छत्तीसगढ़ से एकमात्र राज्यमंत्री तोखन साहू रहेंगे। इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री बनने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। अब इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस में तीखी नोक झोक शुरू हो गई है। सियासी गलियारों में बृजमोहन अग्रवाल के भविष्य को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

read more:  सेबी का व्यक्तिगत शेयर को डेरिवेटिव कारोबार में शामिल करने के लिए सख्त नियमों का प्रस्ताव

इसी बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल को जगह नहीं मिलने को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कम से कम दो मंत्री बनने थे। बृजमोहन अग्रवाल को जानबूझकर छत्तीसगढ़ से हटाया गया है। यह बात बृजमोहन अग्रवाल भी जानते हैं। बृजमोहन अग्रवाल से बीजेपी कन्नी काट रही हैं इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल के सियासी भविष्य पर बोलते हुए शिव डहरिया ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल का सियासी भविष्य बीजेपी ही बताएगी, लेकिन बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस में आते तो हम लोग उनका भविष्य तय करते। इस बयान के बाद अब सियासी गलियारों में राजनीति गर्म हो चली है।

read more:  डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक मामले में पूर्व मंत्री आजम खां समेत छह आरोपी बरी

आपको बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से विधायक थे और उन्हें विष्णु देव साय सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, लेकिन लगभग 6 महीने के कार्यकाल के बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। क्योंकि वह रायपुर लोकसभा से सांसद बन चुके हैं। इसके बाद से इस तरह की बातें सामने आ रही हैं। बृजमोहन अग्रवाल का राजनीतिक भविष्य क्या होगा यह तो पार्टी ही तय करेगी, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के बाद कांग्रेस को हमला बोलने का एक मौका जरूर मिल गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button