Uncategorized

Modi Cabinet Shapath Grahan : पहले RSS प्रचारक, फिर CM और अब केंद्रीय मंत्री, कुछ ऐसा है मनोहर लाल खट्टर का राजनीतिक सफर

नई दिल्लीः Modi Cabinet Shapath Grahan प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। देश की आजादी के बाद नरेंद्र मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी राजनेता हैं, जो तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बने हैं। उनके साथ हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी केंद्रीय मंत्री की तौर पर शपथ ली। उन्हें भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई।

बता दें कि खट्टर बीते दस सालों से हरियाणा के मुख्यमंत्री थे लेकिन बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें सीएम पद से हटाकर करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वाया था। खट्टर केंद्र में मंत्री बनने से पहले अक्टूबर 2014 से मार्च 2024 तक हरियाणा के सीएम पद पर रहे और वहां पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने करनाल से चुनाव भी जीता है।

Read More : PM Modi Oath ceremony Live: मोदी मंत्रिमंडल में पहली बार शामिल हुए जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान ले ली शपथ 

14 साल तक रहे आरएसएस के प्रचारक

Modi Cabinet Shapath Grahan मनोहर लाल खट्टर की पहचान एक राजनेता के तौर पर कम और आरएसएस के प्रचारक के तौर पर ज्यादा रही है। वो 1977 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में शामिल हुए थे और सिर्फ तीन सालों बाद ही संगठन के पूर्णकालिक प्रचारक बन गए। आरएसएस के पूर्ण कालिक प्रचारक होने की वजह से उन्होंने शादी नहीं कि और वो आजीवन कुंवारे हैं। साल 1994 में भाजपा ज्वाइन करने से पहले खट्टर ने 14 सालों तक आरएसएस के पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में काम किया।

Read More : Modi Cabinet Shapath Grahan : राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी बने मंत्री, राष्ट्रपति ने तीनों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

2000 में संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी

2000-2014 के दौरान, खट्टर हरियाणा में भाजपा के संगठन महासचिव पर थे। उनके कार्यकाल के दौरान ही बीजेपी राज्य इकाई ने अक्टूबर 2000 में ‘भाजपा की बात’ पत्रिका का प्रकाशन भी शुरू किया था। वो 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की हरियाणा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष भी बन थे जिसके बाद उन्हें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति का सदस्य भी चुना गया।

Read More : Modi Cabinet Shapath Grahan : जेडीएस नेता एचडी कुमार स्वामी ने अंग्रेजी तो पीयूष गोयल ने हिंदी में ली मंत्री पद की शपथ 

2014 में मिला सीएम पद

2014 में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी ने करनाल से बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा था। प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार (कांग्रेस) दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा उन्हें बाहरी उम्मीदवार बताए जाने के बाद भी उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की जिसके बाद खट्टर को राज्य में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया और उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री पद से नवाजा। खट्टर ने करीब 10 सालों तक मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की सेवा की। अपने कार्यकाल के दौरान हर जिले में महिला द्वारा संचालित पुलिस थाना बनाना और लगभग 500 महिला कांस्टेबलों की भर्ती को उनकी बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। उन्होंने हर समय नामक एक 24×7 पोर्टल भी शुरू किया जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button