IND vs PAK T20 World Cup Playing-11 : थोड़ी ही देर में शुरू होगा महामुकाबला..! बारिश बिगाड़ सकती है पूरा खेल, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11..
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/06/India-vs-Pakistan-T20-World-Cup-2024-CyGctH-780x470.jpeg)
IND vs PAK T20 World Cup Playing-11 : नई दिल्ली। क्रिकेट के इतिहास में भारत और पाकिस्तान ऐसी टीमें है जिनका मुकाबला देखने के लिए हर कोई बहुत ज्यादा उत्साहित होता है। क्रिकेट फैंस को बेसब्री से दोनों टीमों के भिड़ने का इंतजार रहता है। आज फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच भारतीय समयानुसार 8 बजे से शुरू होगा।
भारत-पाक मैच में बारिश की आशंका
IND vs PAK T20 World Cup Playing-11 : भारत-पाकिस्तान मैच में मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है। मैच यूएसए के टाइम अनुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 45 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद बारिश का अनुमान कम है। अगर इस बड़े मैच में बारिश का खलल पड़ता है तो फैंस का दिल टूट सकता है।
भारत के पास इतिहास रचने का मौका
भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच सकती है। टीम इंडिया की टी20 विश्व कप में पाक पर यह सातवीं जीत होगी। भारत टी20 विश्व में पाक पर 6 जीत दर्ज कर चुका है। वह विश्व कप में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टीम बन जाएगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान/साइम अयूब, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।