Narendra Singh Tomar: दिल्ली पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कहा- ‘मोदी जी की तुलना किसी से नहीं हो सकती’

मुरैना। Narendra Singh Tomar: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश भवन दिल्ली पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित भाजपा के कई दिग्गज मध्य प्रदेश भवन पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैं भी उनके साथ रहकर 10 वर्ष बड़े मंत्रालय संभाले थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, मैं अपने राजनीतिक जीवन में कई नेताओं के साथ काम किया है लेकिन मोदी जी की तुलना किसी से नहीं हो सकती।
इसके साथ ही उऩ्होंने कहा कि, मोदी जी के नेतृत्व में आने वाले कल में भारत को विकसित भी करेगा और अन्य देशों में भी भारत का डंका बुलंद रहेगा। मध्य प्रदेश की 29 सीट जीतने पर बोले विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी का कार्यकर्ता प्रधान हैं और मेहनत की है इसलिए 29 में से 29 सीट जीतकर मोदी को दी हैं।
Narendra Singh Tomar: नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, 28 सीट तो पिछली बार भी लोकसभा की जीती थी इस बार छिंदवाड़ा भी कार्यकर्ताओं की मेहनत से समेट ली। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जब इकट्ठा था तब भी 40 सीटों में से 39 सीट बीजेपी ने जीतने का काम किया था। इस बार मध्यप्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं तपती हुई दोपहरी में भी पार्टी के लिए काम किया है।