Uncategorized

Indian Navy News : भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट बनी अनामिका राजीव, कठिन ट्रेनिंग के बाद हासिल किया मुकाम

चेन्नई: Indian Navy News : भारतीय नौसेना के इतिहास के पन्नों में एक नया अध्याय जुड़ गया है। अनामिका बी राजीव भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट बन गई हैं। अराक्कोनम के INS राजाली में हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग स्कूल (HTC) में एक हेलीकॉप्टर कन्वर्जन कोर्स पूरा करने के बाद उन्हें ‘गोल्डन विंग्स’ से सम्मानित किया गया। अनामिका उन ट्रेनीज़ में थीं जिन्होंने हेलीकॉप्टर कन्वर्जन कोर्स और चौथे बेसिक हेलीकॉप्टर कन्वर्जन कोर्स के स्टेज 1 ट्रेनिंग के दो कोर्स के ग्रेजुएशन को चिह्नित करते हुए एक पासिंग आउट परेड में भाग लिया।

यह भी पढ़ें : MPPSC 2022 Exam: सहायक प्राध्यापक की परीक्षा आज, 6 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल… 

कठिन ट्रेनिंग के बाद मिलता है गोल्डन विंग्स

ईस्टर्न नेवल कमांड के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढरकर ने पासिंग आउट परेड में अनामिका राजीव और 20 ऑफिसर कैडेट्स को गोल्डन विंग्स प्रदान किए। यह ‘गोल्डन विंग्स’ 22 हफ़्तों के कठिन ट्रेनिंग प्रोग्राम के सफल समाप्ति का प्रतीक है जिसमें हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग स्कूल में कठोर उड़ान और भूमि प्रशिक्षण शामिल था।

पेंढरकर ने पासिंग आउट परेड में कहा, “हमारे वायु सेना का हेलीकॉप्टर धारा अपने सबसे मांगलिक लेकिन दुर्जेय आयामों में से एक है। मांगलिक – क्योंकि पायलटों को समुद्र में एक छोटे डेक् से सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए अपने सभी अर्जित कौशल और कुशलता लाने की आवश्यकता होगी, जो कि किनारे के बेसों के विपरीत, तीनों आयामों में चलने वाला है। दुर्जेय – क्योंकि आधुनिक हेलीकॉप्टर अत्यधिक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म हैं जो उस प्लेटफॉर्म की अग्निशक्ति और लड़ाई क्षमता को काफी बढ़ाते हैं जिससे वे संचालित होते हैं।”

यह भी पढ़ें : Modi Govt 3.0 Ministers: मोदी कैबिनेट के मंत्री के लिए सांसदों को आने लगा फोन, नरेंद्र मोदी के साथ 40 सांसद ले सकते हैं पद और गोपनीयता की शपथ

महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी अनामिका

यह पल भारतीय नौसेना के लिए एक ऐतिहासिक पल है और यह दिखाता है कि महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकती हैं। अनामिका राजीव की यह उपलब्धि दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक प्ररेणा है और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button