Kanker News: कैंप के दौरान बाथरूम में इस हाल में मिला BSF का जवान, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान
कांकेर: Kanker News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बीएसएफ के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि जवान ने फुलपाड़ कैंप के दौरान बाथरूम के अंदर फांसी लगाई है। सूचना मिलते ही पूरे सुरक्षाबलों के बीच हडकंप मच गया।
Kanker News मिली जानकारी के अनुसार, घटना अंतागढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां एक जवान ने बाथरूम के अंदर फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। हालांकि जवान के शव के बाद कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुई है। घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात था और इस दौरान वे फुलपाड़ कैंप में आया हुआ था। वहीं जवान किस वजह से मौत को गले लगाया, इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। फिलहाल जवान के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।