Uncategorized

Purvanchal Expressway Accident News : ट्रक और मोटरसाइकिल में हुई भीषण टक्कर, बाइक के साथ जिंदा जला राइडर, वीडियो आया सामने

लखनऊ : Purvanchal Expressway Accident News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ़्तार बाइक सवार ट्रक से टकरा गया। इस हादसे के तुरंत बाद बाइक में आग लग गई. बाइक सवार सड़क पर गिरा तो खुद को बाइक से अलग नहीं कर पाया। कुछ ही देर में वह बाइक के साथ आग की लपटों की चपेट में आ गया। बाइक सवार एक्सप्रेस वे पर ही जिंदा जल गया। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन बाइक सवार को बचाने का मौका ही नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : Vedaa New Release Date: अब इस दिन रिलीज होगी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’, पुष्पा 2 के साथ होगा मुकबला 

जिंदा जला बाइक सवार

Purvanchal Expressway Accident News : मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर की है। यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आजमगढ़ से लखनऊ की ओर एक बाइक सवार तेज गति से जा रहा था। इसी दौरान बाइक राइडर सीधा एक ट्रक से टकरा गया। बाइक जैसे ही ट्रक से टकराई, उसमें आग लग गई। जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार गिर पड़ा, तब तक बाइक जलने लगी। बाइक सवार नीचे ही दबा रह गया और आग की लपटों ने उसे घेर लिया। घायल बाइक सवार अपना बचाव नहीं कर सका और एक्सप्रेस वे पर ही धू-धूकर जिंदा जलने लगा। हादसे के कुछ देर बाद ही आसपास के लोग पहुंच गए, तब तक बाइक सवार का आधा शरीर जल चुका था। बाइक का भी नामोनिशान नहीं बचा था। सूचना मिलने के बाद अहरौला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

#यूपी के #आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा…!!
चालक जिंदा जलकर हुआ खाक…!!
चलती बाइक में आग लगने से हुआ हादसा…!!

युवक को जलता देख तमाशबीन बनी रही पुलिस और पब्लिक…!!
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…!!#viralvideo @Uppolicepic.twitter.com/Nm7MbmMzZ4

— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP (@ManojSh28986262) June 7, 2024

यह भी पढ़ें : Corporation Bill Scam: निगम फर्जी बिल घोटाले में दो 2 और अधिकारी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड 

आए दिन हो रही दुर्घटना

Purvanchal Expressway Accident News : बता दें कि गाजीपुर से चलकर लखनऊ को जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां अक्सर हादसे हो रहे हैं। तेज रफ्तार हादसों और लोगों की जान जाने का कारण बन रही है। शुक्रवार को भी यही हुआ, जब एक बाइक सवार जिंदा जल गया। पुलिश ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के बारे में छानबीन की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button