Uncategorized

Congress CWC Meeting: कांग्रेस CWC की बैठक आज, लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर होगी चर्चा, दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

नई दिल्ली। Congress CWC Meeting:  कांग्रेस कार्य समिति CWC और पार्टी संसदीय दल की आज बैठक होगी जिनमें मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में लोकसभा चुनावों के परिणाम की समीक्षा और कांग्रेस की अगामी रणनीति पर चर्चा होनी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्यवार लोकसभा चुनावों में मिली हार और जीत के कारणों पर विस्तृत चर्चा संभावित है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 08 June 2024: वृद्धि योग के संयोग से बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत, शनिदेव की कृपा से होगी धन में वृद्धि 

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सुबह 11 बजे होगी और शाम साढ़े पांच बजे संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। संसदीय दल की बैठक में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के चुनाव पर भी विचार हो सकती है। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल का नेता ही नेता प्रतिपक्ष होगा। वहीं इस बैठक में दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल समेत कांग्रेस के कई दिग्गज शामिल होंगे।

Read More: Elon Musk Congratulates Modi: चुनाव की जीत पर एलन मस्क ने नरेंद्र मोदी को दी बधाई, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कल की बैठकों का कार्यक्रम इस प्रकार है। सुबह 11 बजे होटल अशोक में विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी। उसके बाद दोपहर करीब एक बजे प्रेस वार्ता होगी। शाम 5:30 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों और राज्यसभा सदस्यों की कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी।’’

Read More: The Big Picture With RKM : मोदी ने बताई NDA की नई परिभाषा, भाषण में कही गई बातों के मायने क्या? समझिए 

Congress CWC Meeting:  उन्होंने बताया कि होटल अशोक में विस्तारित सीडब्ल्यूसी और सीपीपी सदस्यों के लिए रात्रिभोज भी रखा गया है। कांग्रेस ने इस लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीती हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 52 सीट जीती थीं। बताया गया कि बताया कि कांग्रेस लोकसभा में अपने नेता का नाम तय करेगी और राहुल गाधी के इस महत्वपूर्ण पद को संभालने की मांग उठने लगी है। राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीट से लोकसभा चुनाव जीता था।

 

 

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button