नेहरु आर्ट गैलरी में फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी का उद्घाटन

भिलाई । संयंत्र के जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरु आर्ट गैलरी में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों श्रीमती रेणु गुप्ता, हिमांशु वर्मा एवं पी.के.नंदी की फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी लगाई गई। संयंत्र के कार्यपालक निदेशक पी.के.दाश ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी अरविंद कुमार, के.भट्टाचार्जी और जी.पी.ओझा उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दाश ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के पश्चात् लगी हुई फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, संयंत्र कार्मिकों द्वारा खींची गई फोटो में उनकी कल्पना शक्ति का बखूबी समावेश है। उन्होंने उनकी फोटोग्राफी कला की भरपूर सराहना करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में चार्जमैन के पद पर कार्यरत् पी.के.नंदी वर्ष 1984 में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में अपनी सेवाएँ प्रारंभ की। आट्र्स क्लब, भिलाई के सचिव नंदी फोटोग्राफी में विशेष रूचि रखते हैं। इसके अतिरिक्त सूर्यास्त के दृश्य व फेस का फोटोग्राफी करना उनकी खूबी है। यह प्रदर्शनी 15 नवम्बर तक संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम नागरिकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।