Uncategorized

नेतन्याहू ने मोदी को फोन कर चुनाव में जीत की बधाई दी

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, छह जून (भाषा) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बृहस्पतिवार को फोन पर बात की और उन्हें आम चुनाव में मिली जीत की बधाई दी। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और निकट भविष्य में उन्हें नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर सहमति जताई।’’

नेतन्याहू ने बुधवार को भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिये मोदी को बधाई दी थी और उम्मीद जताई थी कि भारत-इजराइल संबंध ‘‘नई ऊंचाइयों’’ पर पहुंचेंगे।

नेतन्याहू ने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं। यही कामना है कि भारत और इजराइल के बीच दोस्ती नई ऊंचाई की ओर बढ़ती रहे। बधाई हो।’’

मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने लोकसभा चुनाव में 293 सीट पर जीत दर्ज की है।

भाषा

सिम्मी सुरेश

सुरेश

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button