Uncategorized

Maharastra Politics : महाराष्ट्र में फिर होने जा रहा है खेला? समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे इस पार्टी के पांच विधायक, अटकलों का बाजार गर्म

मुंबईः Maharastra Politics  लोकसभा चुनाव के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट की बैठक में उनकी पार्टी के 5 विधायक नहीं पहुंचे। इसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलें तेज हो गई हैं। इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि अजित पवार गुट के 10 से 15 विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं। अगले कुछ महीनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में एक बार फिर प्रदेश में दल बदल का सिलसिला शुरू होने की आशंका जताई जा रही है।

Maharastra Politics  दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद अजित पवार ने ट्राइडेंट होटल में अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी। जो विधायक नहीं आये हैं, उनमें नरहरि जिरवाल, सुनील टिंगरे, राजेंद्र शिंगणे, अन्ना बनसोडे और धर्मराव बाबा अत्राम शामिल है। इस बैठक में शामिल नहीं होने पर विधायकों ने कई कारणों का जिक्र किया है। कईयों ने बीमार होने की जानकारी दी है तो कई लोगों ने निजी कारणों का हवाला दिया है।

Read More : Salt Side Effects: आप भी करते हैं ज्यादा नमक का सेवन, तो हो जाएं सावधान… वरना त्वचा में हो सकती है ये गंभीर बीमारी 

शरद पवार गुट के संपर्क में अजित पवार के विधायक?

अटकलें है कि अजित पवार गुट के विधायक शरद पवार गुट के संपर्क में हैं। हालांकि, अजित पवार की पार्टी ने साफ किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है और उनकी पार्टी एकजुट है। वहीं, जब इसको लेकर शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल से सवाल किया गया तो उन्होंने सस्पेंस को बढ़ाने वाला बयान दिया। जयंत पाटिल ने कहा कि उनका फोन बहुत बिजी है। उन्होंने दावा किया, “अजित पवार गुट के कई विधायकों के फ़ोन आ रहे हैं। किसे लेना है नहीं लेना है, ये रणनीति आधार पर तय होगा।”

Read More : नतीजों के बाद बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, इस सांसद ने दिया पार्टी को समर्थन, जानें कौन है ये युवा नेता? 

महाराष्ट्र में भी महायुति का प्रदर्शन रहा खराब

महाराष्ट्र में भी एनडीए का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। प्रदेश में महायुति को कुल 17 सीटों पर ही कामयाबी मिल सकी। बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली। वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को 7 और अजित पवार गुट को महज एक सीट पर जीत मिली।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button