छत्तीसगढ़
लघु अवधि प्रशिक्षण के लिए आवेदन 15 जून तक
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
कोनी स्थित महिला आईटीआई में लघु अवधि प्रशिक्षण कोर्स के लिए 15 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि लघु अवधि का यह प्रशिक्षण 6 महीने का होगा । उन्होंने बताया कि संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा अकाउंट असिस्टेंट यूजिंग टैली विद जीएसटी, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, ब्यूटी पार्लर, टेलर सिलाई मशीन और फैशन डिजाइनिंग कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा । रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़े इस प्रशिक्षण के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ 17 जून से शुरू हो जाएगा। इच्छुक व्यक्ति इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए महिला आईटीआई कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।