डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी-2024 इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटित
डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी-2024 इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटित
सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में, डायरेक्ट इंचार्ज ट्रॉफी-2024 इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने 04 जून 2024 को संध्याकाल, सेक्टर-1 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में हवा में गुब्बारे उड़ाकर इस टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ उपस्थित थे। इसके साथ ही उद्घाटन कार्यक्रम में, पूर्व कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए-बीएसपी) श्री एम एम गद्रे, उप महाप्रबंधक (एससीसीए) श्री एस आर जाखड़, अध्यक्ष (ओए-बीएसपी) एवं चेयरमैन (सेफी) श्री एन के बंछोर, महासचिव (ओए-बीएसपी) श्री परविंदर सिंह सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण, ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, कि वर्ष 1997 में प्रारंभ हुआ यह टूर्नामेंट आप सभी को अपनी दिनचर्या से समय निकालकर खेल भावना का अभ्यास करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। यह टूर्नामेंट आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ाने का भी एक सशक्त माध्यम है।
उन्होंने कहा आप सभी स्वस्थ रहें, इस खेल का आनंद लें, लेकिन चोटिल न हों इस बात का विशेष ध्यान रखें। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में भिलाई इस्पात संयंत्र की कुल 17 एलुमनी क्रिकेट टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन कार्यक्रम में डीआईसी इलेवन और ओए इलेवन टीमों के बीच एक प्रदर्शन मैच भी खेला गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में, अध्यक्ष (ओए-बीएसपी) और चेयरमैन (सेफी) श्री एनके बंछोर ने स्वागत भाषण दिया और टूर्नामेंट के महत्व पर प्रकाश डाला, तथा महासचिव (ओए-बीएसपी) श्री परविंदर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। डायरेक्टर इन-चार्ज ट्रॉफी 2024 के उद्घाटन समारोह का संचालन क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के श्री सुप्रियो सेन ने किया।