छत्तीसगढ़

जननायक ई-पुस्तक का विमोचन! लगभग सभी राज्यों के कवियों की कविताओं का संकलित संग्रह है जननायक

RajeevGupta

कोंडागाँव । अखिल भारतीय काव्य संसद् के तत्वाधान में भारत के सभी राज्यों से एक-एक कवियों की चयनित रचनाओं की साझा ई-संकलन “जननायक” 14 नवंबर को विमोचित की गई। इस ई-पुस्तक का जलमहलों की नगरी डीग में विनायक क्लासेस के  प्रांगण में माननीय श्री जवाहर सिंह बेढम (पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार), श्री नेमसिंह फौजदार (वरिष्ठ राजनयिक) श्री रामदयाल चौधरी के कर-कमलों द्वारा विमोचन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अ.भा.का. संसद् के संगठन प्रभारी बजरंग लाल सैनी “वज्रघन” (संपादक उत्तर जोन) ने बताया कि जननायक ई-प्रलेख में भारतवर्ष के सभी राज्यों से कवियों की एक – एक उत्कृष्ट रचना का चयन कर प्रकाशन किया गया है। यह ई-बुक देश की संस्कृति व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सादर समर्पित है। इस पुस्तक में हर राज्य की अपनी संस्कृति को दर्शाती भाषा या बोली में लिखी रचनाओं को स्थान दिया गया है। इस पुस्तक में गुजरात से असम और जम्मू-कश्मीर से तमिलनाडू तक के रचनाकारों की रचनाएं हैं। श्री वज्रघन ने बताया कि इस पुस्तक का प्रकाशन काव्य पोस्ट२३ वेबपेज पर होगा।अखिल भारतीय काव्य संसद् साहित्य समूह के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री पुखराज यादव प्राज (संपादक दक्षिण जोन), महेश राजा, कन्हैया साहू (संपादक पूर्वी जोन) अमित, प्रवीण चतुर्वेदी, संतोष गुप्ता, माधवी गणवीर व सुंदरलाल डडसेना (संपादक पश्चिमी जोन), रश्मि अग्निहोत्री, विश्वनाथ बस्तर, ओमप्रकाश फुलारा, गिरिजा पांडे एवं सदस्यों का इस पुस्तक के सृजन में अमूल्य योगदान रहा।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button