बाल दिवस पर बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया डांस स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक करने बनाई रंगोली
RajeevGupta
फरसगांव। बाल दिवस के अवसर पर फरसगांव ब्लॉक के बोरगांव में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में विविध कार्यक्रम सहित प्रतियोगिता हुई । जहा स्कूल में कार्यक्रम की सुरुवात चाचा नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया गया और बच्चों को चॉकलेट बांटे गए तत्पश्चात कार्यक्रम की सुरुवात हुई जहा प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने जैसी रंगोलियां बनाई गई। जिसमें चाचा नेहरू की सुंदर आकृति कि तरह रंगोली भी बनाई गई थी। फैंसीड्रेस कॉम्पिटिशन में बच्चों के द्वारा भारत माता के रूप से लेकर भारत माता की रक्षा में लगे पुलिस जवान तक के रूप में बच्चे नजर आए। भारत की संस्कृति से जुड़े लोगो के रूप धर कर बच्चों ने फैंसीड्रेस कॉम्पिटिशन में भाग लिया। जो बालदिवस के अवसर को एक अलग सा देशभक्ति और खुशनुमा माहौल बना दिया था। बच्चों के लिए गायन प्रतियोगिता सहित विविध खेलकूद हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने स्कूल मैदान में एकत्रित होकर मानव श्रृंखला बनाया और बच्चों ने डीजे के गानों पर उछलकूद कर ग्रुपडांस किया। जहाँ बच्चों में खुशी का महौल देखने को मिला। वहीं स्कूली बच्चों ने बताया बालदिवस पर बच्चों ने पढ़ाई के साथ प्रतियोगिताओ का आनंद उठाया। बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने भाग लिया और एक दूसरे का मनोरंजन किया।