Uncategorized

Lok Sabha Election Result 2024: विपक्ष में रहेगी कांग्रेस या सरकार बनाने की करेगी कोशिश! जानिए राहुल गाँधी ने क्या कहा

Lok Sabha Election Result 2024: पूरे देश में हुए लोकसभा चुनाव का परिणाम आज जारी हो चुका है। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देश भर में हुए सात चरणों के डाले गए वोटों की आज गिनती लगभग पूरी जो चुकी है। चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सभी केंद्रों में आवश्यक तैयारी पूरी कर ली थी। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच आज 8,360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हुआ। सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरू की गई थी । वहीं राहुल गांधी को कुल 687649 वोट मिले हैं। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंंदी दिनेश प्रताप सिंह को 297619 वोट मिले हैं। राहुल की बड़ी लीड देखकर दिनेश प्रताप सिंह ने मतगणना पूरी होने से पहले ही अपनी हार स्‍वीकार कर ली थी।

Read More : Akhilesh Yadav tweet : पार्टी की जीत पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया आभार, कहा- ‘ये INDIA गठबंधन और PDA की एकता की जीत है’ 

दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो रहा है। चौंकाने वाले रिजल्ट में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। कांग्रेस ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया कि क्या वे विपक्ष में रहेंगे या फिर सरकार बनाने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस पर कहा कि इंडिया गठबंधन से चर्चा करके इस पर जवाब देंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ”हम एक गठबंधन का हिस्सा हैं। कांग्रेस और अन्य दल हैं। उनके साथ इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हमने गठबंधन के दलों से कहा था कि चुनाव के बाद पांच जून को बैठक होगी, जिसमें इस सवाल पर चर्चा होगी। कल इस सवाल का जवाब होगा।”

Read More: Delhi Lok Sabha Election Result 2024: “3 साल के भीतर दिल्ली की हर समस्या का करेंगे समाधान..”, जीत पर बोले मनोज तिवारी 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपने देश का संविधान बचाने के लिए सबसे बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने देश को एक नया गरीब-हितैषी दृष्टिकोण दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि आम चुनाव संविधान को बचाने की लड़ाई है। भारत के सबसे गरीब और पिछड़े लोग संविधान को बचाने के लिए खड़े हुए। यूपी में कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार और इंडिया गठबंधन में साथी समाजवादी पार्टी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यूपी की जनता ने कमाल कर दिया है। इसके लिए उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी क्रेडिट दिया।

Read More: Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates : कल इंडिया गठबंधन की बैठक, सरकार बनाने पर लेंगे फैसला 

Lok Sabha Election Result 2024: वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये जनादेश पीएम मोदी के खिलाफ है, वहीं राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई संविधान बचाने की थी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूरी एजेंसियों, लोकतांत्रिक संस्थाओं को कब्जे में कर लिया था, ये चुनाव उसके खिलाफ लड़ा गया था। वही राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा कि, ”बेशुमार मोहब्बत के लिए वायनाड और रायबरेली की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button