भिलाई निवास में विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
भिलाई निवास में विश्व पर्यावरण दिवस पर केंद्रित ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा 1 जून को भिलाई निवास में पर्यावरण जागरूकता हेतु ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस-2024 पर केंद्रित इस प्रतियोगिता का शीर्षक भूमि, जैव-विविधता एवं पर्यावरण का संरक्षण था। इस प्रतियोगिता में प्राइमरी, मिडिल एवं हायर सेकेंडरी / सीनियर सेकेंडरी श्रेणियों में, विभिन्न बीएसपी विद्यालयों से लगभग 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 5 जून 2024 को आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 3 सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में महाप्रबंधक शिक्षा-टीएसडी श्रीमती शिखा दुबे ने उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विभिन्न बीएसपी विद्यालयों के शिक्षकों ने इस ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान एवं सहयोग दिया।