MP Lok Sabha Chunav Result 2024 : निर्णायक बढ़त की ओर शिवराज और सिंधिया, इतने वोटों से चल रहे आगे, जानें अन्य सीटों का हाल
भोपालः MP Lok Sabha Chunav Result 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मध्यप्रदेश की बात की जाए तो यहां भी 29 सीटों के लिए मतों गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में भोपाल, इंदौर, गुना, टीकमगढ़, मंदसौर और खजुराहो समेत भाजपा सभी 29 सीटों पर आगे है। अब तक हुए गिनती में विदिशा से शिवराज सिंह चौहान करीब 3 लाख वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं गुना से ज्योदिरादित्य सिंधिया 2.51 लाख वोट से आगे हैं। बीजेपी के दोनों दिग्गज नेता अब निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ गए हैं।
इंदौर और खजुराहो में हुआ था खेला
MP Lok Sabha Chunav Result 2024 यहां कांग्रेस ने इस बार 27 सीटों पर चुनाव लड़ा है। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम वापस ले लिया था। इससे वहां कांग्रेस की चुनौती समाप्त हो गई थी। वहीं, खजुराहो सीट पार्टी ने समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को दी थी। पार्टी ने मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया पर उनका नामांकन निरस्त हो गया और फिर कांग्रेस ने आइएनडीआइए गठबंधन की सहयोग आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी के आरबी प्रजापति को साझा प्रत्याशी घोषित किया गया था।
जानें प्रदेश में कब हुए थे चुनाव
प्रदेश में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में चुनाव हुए थे। दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद में चुनाव हुए। तीसरे चरण यानी 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा, बैतूल और भोपाल में चुनाव हुए। चौथे चरण यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर में वोट डाले गए थे।