अतिथि शिक्षकों ने भर्ती प्रकिया रद्द करने पर पूर्व मंत्री लता उसेंडी से पुनः बहाली की मांग
RajeevGupta
कोंडागाँव । विकास खंड माकड़ी में 2019 में भर्ती किए गए अतिथि शिक्षकों की भर्ती निरस्त किये जाने पर अतिथि शिक्षकों ने पूर्व मंत्री लता उसेंडी को ज्ञापन दिया अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सत्र 2019-20 में हम लोगो को भर्ती किया गया था ज्वाइनिंग के चार पांच दिन के बाद ही दिनांक 13.11.2019 भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है जब हम ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि राजनैतिक दबाब के कारण आप लोगो को हटाया गया क्योंकि आपने विधान सभा चुनाव के समय भाजपा का काम किया था आप भाजपा के कार्यकर्ता माना जा रहा है उन्होंने पूर्व मंत्री लता उसेण्डी से मांग की कि उन्हें पुनः बहाल कराया जाए और नई भर्ती प्रक्रिया को रद्द किया जाए ।
पूर्व मंत्री लता उसेण्डी ने सभी अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में कलेक्टर साहब एवं उच्च अधिकारियों से बात करेंगी और आप की समस्या को हल कराऊँगी। आवेदन देने वाले अतिथि शिक्षकों में मुकेश पांडे, अम्बिका गौतम, किशोर भगत, हेमन्त कुमार, भावेश पोयम, गोपाल राठौर,सत्यवती पटेल, मंजिला पोयम, मधु, सविता साहू, श्रवण बघेल, अरविंद बघेल, महेंद्र नाग के अलावा माकड़ी विकास खण्ड के समस्त अतिथि शिक्षको ने आ कर आवेदन किया।