छत्तीसगढ़

तमनार में विराट छात्र सम्मेलन 2019 शुभारम्भ

तमनार में विराट छात्र सम्मेलन 2019 शुभारम्भ

छात्र छात्राओं हेतु पढ़ाई के साथ खेलकूद,शारीरिक ,वौद्धिक विकास भी आवश्यक – विधायक चक्रधर सिंह
तमनार

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायगढ़- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) तमनार द्वारा चार दिन का “विराट छात्र सम्मेलन 2019” का शुभारंभ 14 नवम्बर को लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार जी की मुख्य आतिथ्य व डीडीसी श्री सुरेंद्र सिंह जी अध्यक्षता एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारम्भ किया गया।

 


सर्वप्रथम सरस्वती माता व पं. जवाहरलाल नेहरू चाचा जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन पश्चात सरस्वती शिशु मंदिर तमनार के छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई।तमनार विकास खण्ड के दर्जनों स्कूलों के प्राचार्य शिक्षकों को तिलकरोली

माल्यापर्ण कर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। विगत वर्ष के मेघावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेटकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार कार्यक्रम अध्यक्षता सुरेंद्र सिदार जिला पंचायत सदस्य,मुकुंद मुरारी पटनायक,बिहारी लाल पटेल,कैलाश गुप्ता,गुलापी सिदार,माणिक चंद पटनायक,बबलू

 

साहु,धनुर्जय भगत,प्रेमसिंह सिदार,घुराउ राम सारथी,लाभोराम राठिया,लक्ष्मण निषाद,मनीष ठेठवार अन्य मंचस्थ अतिथिगणों का माल्यापर्ण से स्वागत सत्कार किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार ने कहा कि एनएसयुआई द्वारा आयोजित विराट छात्र

 

सम्मेलन विगत कई वर्षों से सफलतापूर्वक होती आ रही है।कार्यक्रम का शुभारंभ 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर से 17 नवंबर तक सुव्यसवस्थित सुचारू रुप से संचालित हो। छात्र छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ खेलकूद शारीरिक ,वौद्धिक विकास भी आवश्यक है।छात्र छात्राओं को पढाने वाले गुरुजनो को नमन करता हूँ जिनके अथक प्रयत्नों से हमारे बच्चे विभिन्न पदों में सुशोभित होते है।ये बच्चे हमारे देश के भविष्य है।बच्चे दृढ़ निश्चय कर कठिन परिश्रम

 

करोगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह सिदार ने सभी गुरुजनों का आशीर्वचन लेते छात्र छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते कहाकि अनुशासित खेल भावना से खेलकर आगे बढ़ें और अंचल का नाम रोशन करें। जिला कांग्रेस महामंत्री मुकुंद मुरारी पटनायक ने कहा कि विगत कई वर्षों से एन एस यु आई द्वारा विराट छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इसमें क्षेत्र के बच्चे भाग लेकर हर्षोल्लास के साथ आने वाले 17 तारीख तक कार्यक्रम के लिए आप सभी को

 

बधाई देता हूं।ब्लॉक अध्यक्ष बिहारीलाल पटेल ने कहाकि एनएसयूआई का गठन 1971 में हुआ था।एन एस यू आई छात्रों को मंच देती आ रही है।छात्रों के हित में सदैव सोचती आ रही है इस विराट छात्र सम्मेलन में स्कूल,कॉलेज के छात्र शामिल होकर अपनी प्रतिभा को निखारें और आगे शिखर तक पहुंचे। विराट छात्र सम्मेलन में 14 नवंबर को अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारम्भ एवं मैरिट छात्र सम्मान समारोह किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता में 20 टीम शामिल होंगे।सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबला 15 नवम्बर को होगी साथ ही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता स्लो साइकिल रेस रंगोली प्रतियोगिता जलेबी दौड़ प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 16 को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं दोपहर 2 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न आकर्षक पुरस्कार एवं नगद राशि भी रखी गई है 17 नवंबर को समापन समारोह व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन खिरोद सिंह नायक द्वारा किया गया।एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष प्रभात पटनायक ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन साहू,उनकी पूरी टीम द्वारा अधिक से अधिक प्रतिभागियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु आग्रह किया गया है। कार्यक्रम के दौरान परमेश्वर बैरागी,शिवम बोहिदार, आयुस साहू ,कृष्णा मिश्रा ,चंद्रभान सिदार ,गोविंदा सिदार,कविता राणा,गोविंद सिदार ,रेशम निषाद,अशबनी चैतन्य निषाद,पवन साव ,सौरज साहु,धलेश्वर साहु ,खगेश साहु,उदय ध्रुवे,नरेंद्र पटेल उज्जवल गुप्ता संजय साहू ,सुरज साहु, संदीप निषाद,रीफुल गुप्ता अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button