Uncategorized

Earthquake In Japan: भूकंप के तेज झटके से थर्राया जापान, रियक्टर स्केल पर 5.9 रही तीव्रता, ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

Earthquake In Japan: जापान के इशिकावा प्रांत में आज 5.9 तीव्रता का तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि इशिकावा प्रान्त में सुबह 5.9 तीव्रता के भूकंप आया। हालांकि अधिकारियों ने सुनामी के खतरे की पुष्टि नहीं की है। भूकंप आज सुबह लगभग 6:31 बजे आया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में होने का अनुमान है।

Read More: Food Poisoning In Udaipur : फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए 180 से अधिक लोग, मची अफरा-तफरी, सामूहिक भोज में खाया था खाना 

बताया गया कि, भूकंप के बाद पूर्वी जापान रेलवे ने बिजली गुल होने के कारण होकुरिकु शिंकानसेन और जोएत्सु शिंकानसेन बुलेट ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। एनएचके ने बताया कि सेवा सुबह 6:50 बजे फिर से शुरू हुई। वहीं भूकंप के तेज झटके का असर मिलो दूर तक देखने को मिला।इस भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। बताया गया कि भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

Read More: Election Commission Press Conference: पहली बार वोटिंग के बाद चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, कई अहम जानकारियां कर सकता है साझा 

Earthquake In Japan:  बता दें कि, इससे पहले 1 अप्रैल को भी जापान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। उससे पहले जनवरी में जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं।

 

Japan: Magnitude 5.9 earthquake strikes Ishikawa prefecture, no tsunami threat

Read @ANI Story | https://t.co/Q5mOA43Ste#Japan #Earthquake pic.twitter.com/XoOdTNoocq

— ANI Digital (@ani_digital) June 2, 2024

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button