CM Kejriwal return to Tihar: जेल लौटने से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि.. लेंगे भगवान हनुमान का आशीर्वाद, पढ़े CM केजरीवाल का ये पोस्ट

नई दिल्ली: आज दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के जमानत की मियाद ख़त्म हो रही हैं। इसके साथ ही आज उन्हें तिहाड़ जेल प्रशासन के सामने सरेंडर करना होगा। जेल लौटने से पहले सीएम केजरीवाल ने एक्स पर भावुक पोस्ट लिखा हैं।
Assam Flood Update: बाढ़ की चपेट में आकर अब तक 15 की मौत, 6 लाख से अधिक लोग हुए प्रभावित
CM Kejriwal return to Tihar Jail
सीएम केजरीवाल ने लिखा, माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार। आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूँगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूँगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूँगा। वहाँ से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊँगा। और वहाँ से पार्टी दफ़्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूँगा। वहाँ से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊँगा। आप सब लोग अपना ख़्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार।
आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूँगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूँगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूँगा। वहाँ से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 2, 2024