छत्तीसगढ़

जिले के विकासखण्ड मुंगेली में नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का रंगारंग शुभारंभ

जिले के विकासखण्ड मुंगेली में नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का रंगारंग शुभारंभ

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के कुशल मार्गदर्शन में जिले के विकासखण्ड मुंगेली के शिवप्रसाद पाठक बीआरसाव स्कूल मुंगेली के सभाभवन में आज नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का रंगारंग शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा दुर्गा बघेल ने स्वामी विवेकानंदजी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर

 

 

नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का शुभारंभ किया और नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल में शामिल छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अपनी अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चित्रकांत चाली ठाकुर, आदिवासी विकास विभाग के

सहायक आयुक्त शिल्पा साय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल नृत्य प्रतियोगिता की थीम विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार और अन्य ओपन केटेगरी पर आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा आदिम जाति की संस्कृतिक परंपरा लोक शैली कलात्मक अभिव्यक्ति को राष्ट्रीय पहचान दिए जाने के उद्देश्य से नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button