MP Nursing College Scam: 2020 के बाद खुले सभी नर्सिंग कॉलेजों की होगी जांच, HC ने जारी किया विस्तृत आदेश
MP Nursing College Scam: जबलपुर। मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाले के मामले में जबलपुर हाई कोर्ट ने विस्तृत आदेश जारी किया है। अब 2020 के बाद खुले सभी नर्सिंग कॉलेजों की जांच होगी। HC ने CBI द्वारा सूटेबल बताए गए सभी 169 कॉलेजों की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं।
Read More: Jabalpur Double Murder: 5 हत्याओं की कसम खाकर मुकुल ने बनवाया था शैतान का टैटू, पूछताछ में हुआ रूह कंपा देने वाला खुलासा
बता दें कि इस जांच में न्यायिक अधिकारी शामिल होंगे। इतना ही नहीं जांच के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी। इसके साथ ही नर्सिंग काउंसिल को पुराने नियमों पर सत्र 2024-25 की मान्यता प्रकिया शुरू करने के आदेश दिए हैं।
Read More: Gold Scam: सावधान..! क्या आपको भी मिला बाजार रेट से कम दाम पर सोना दिलाने का ऑफर? हो सकते हैं ठगी के शिकार
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इस मामले के तमाम गुनहगारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं और इसकी डिटेल रिपोर्ट तलब की है। सीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान द्वारा इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट में नर्सिंग कॉलेजों को दी गई मान्यता, इंस्पेक्शन, अधिकारियों की जिम्मेदारी, अनुमतियों में की गई गड़बड़ियों और इसमें शामिल कर्मचारी-अधिकारियों की भूमिका शामिल होगी।