Uncategorized

Heat wave : चुनाव ड्यूटी पर आए 5 होमगार्ड की लू लगने से मौत, 16 का इलाज जारी

5 home guards died due to heat stroke in mirzapur up: मिर्ज़ापुर : उत्तरप्रदेश समेत देश की गई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है। इसी बीच मिर्जापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर भीषण गर्मी और लू की वजह से चुनावी ड्यूटी के लिए बाहर के जिलों से आए 5 होमगार्ड की मौत गई है। जबकि 16 होमगार्ड को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।

Heat wave in up: हम आपको बता दें कि आगामी 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर विभिन्न जिलों से यह होमगार्ड चुनावी ड्यूटी के लिए आए थे। मृतक जवान पोलिंग पार्टी रवाना होने की जगह पॉलिटेक्निक मैदान में पहुचे थे। बीमार होने के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां पाँच होमगार्ड की मौत हो गई है।

read more:  Bhatapara: 4 मंदिरों में तोड़फोड़ पर अभी तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम |

अयोध्या जिले मेंतीन दिनों में 15 लोगों की मौत

इस खबर से जहां प्रशासन में हड़कंप मचा है। वहीं अब इतनी भीषण गर्मी में चुनाव कराने के फैसले पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दें कि इस बार ढेड़ महीने से अधिक समय से देश में चुनाव कराए जा रहे हैं, वहीं यूपी एक ऐसा राज्य रहा है जहां पूरे के पूरे सातों चरण में चुनाव कराए गए हैं। इतनी लंबी अवधि तक चुनाव कराए जाने के फैसले पर भी अब लोग सवाल उठा रहे हैं ।

बता दें कि इसके पहले भी खबर आयी थी जहां अकेले अयोध्या जिले में लू के चलते महज तीन दिनों में 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

read more: Third Grade Teacher Bharti: शिक्षक भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब जल्द होगी थर्ड ग्रेड टीचर्स की भर्ती, हाईकोर्ट ने हटाई रोक

पारा हुआ 48.8 डिग्री के पार

बुंदेलखंड के जालौन जिले में गर्मी का भीषण सितम जारी है। यहां पर पारा हुआ 48.8 डिग्री के पार हो गया है। ट्रांसफार्मर भी पानी मांग रहे हैं। भीषण गर्मी में बिजली की सप्लाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ट्रांसफार्मरों को पानी से ठंडा किया जा रहा है। साथ ही उनपर पंखे और कूलर भी लगाए जा रहे हैं।

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button