Uncategorized

Amethi Accident: तेज रफ्तार का कहर… कंटेनर ने कार को मारी जोरदार टक्कर, तीन बच्चों की मौत कई घायल

Amethi Accident: अमेठी। अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के एक कंटेनर की टक्‍कर से कार सवार तीन बच्‍चों की मौत हो गयी और अन्‍य कई घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना कमरौली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को तड़के बीएचईएल गेट के सामने रेलवे क्रॉसिंग बन्द होने से कई गाड़ियां खड़ी थीं।

Read More: CM Yogi Heat Wave Instruction: ‘नहीं होनी चाहिए अनावश्यक बिजली कटौती..’ हीटवेव को देखते हुए सीएम ने अफसरों को दिए कई निर्देश 

लखनऊ की तरफ से तेज गति से आ रहे कन्टेनर (बड़े ट्रक) ने पीछे खड़ी कार में इतनी जोर से टक्कर मारी कि कार समेत आगे खड़ी करीब आधा दर्जन अन्‍य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। वहीं, पिछली कार में सवार चार बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

Read More:  Roadways Vacancy 2024: बिना परीक्षा दिए रोडवेज डिपो में नौकरी पाने का अवसर, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें लास्ट डेट 

सिंह ने बताया कि मृत बच्चों की पहचान अदनान (11) पुत्र जुल्फिकार, फातिमा (13) पुत्री शकील, आफरीन (14) पुत्री मंजूर के रूप में हुई है। यह सभी सुलतानपुर जिले के थाना बल्दीराय के ग्राम नतौली पारा बाजार के निवासी हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तथा क्षतिग्रस्त सात वाहनों को रोड से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button