खास खबरदेश दुनिया

अयोध्या बाबरी मस्जिद फैसले के दिन अपराध शून्य रहा

 

 

 

 

 

सबका संदेश न्यूज -अयोध्या बाबरी मस्जिद फैसले के दिन अपराध शून्य रहा

9नवम्बर 2019 शनिवार कोर्ट के फैसले के बाद पूरे देश और उत्तर प्रदेश में अमन चैन रही यह बहुत तारीफ के काबिल है,
अकेले 75 जिलों वाला उत्तरप्रदेश जहां फैसले के दिन किसी प्रकार की कोई घटना न होने से जिस तरह इस खबर को आश्चर्य जताते हुए प्रकाशित किया गया है ।
8 नवम्बर की रात को जब पता चला कि कल सुबह साढ़े 10 बजे कोर्ट का फैसला अयोधया बाबरी मस्जिद पर आने वाला है तो खुद डी जी पी ओ पी सिंह और पूरी पुलिस मुस्तैद हो गयी,आई जी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार व सोशल मीडिया सेल के एस पी मोहम्मद इमरान पूरी रात डीजीपी ऑफिस में मौजूद रहे।गौर करने वाली बात रही फैसले के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में कोई भी विवादित एक भी मामला कहि पर भी दर्ज नही हुआ
वही अफसरों ने दोबारा अपराध के मामले को मंगवाये आंकड़ा शून्य निकला जो कि अपने आप मे एक मिसाल रहा-

बाकी अन्य सामान्य दिनों में अपराध हो आखिर ऐसी ढिलाई क्यों –?
क्या अपराध पर सामान्य दिनों में भी नकेल कसने ऐसी मुस्तैदी सम्भव नही –अभिताब नामदेव संपादक (भारत सरकार मान्यता प्राप्त)
राष्ट्रीय पार्षद नई दिल्ली
जिलाध्यक्ष -श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम
9425569117/7580804100
ईमेल-a9425569117@gmail.com

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button