Uncategorized

Manish Tiwari Ritu Singh Live Debate: रास्ता रोककर बसपा प्रत्याशी ने कांग्रेस नेता को घेरा, लाइव डिबेट में लगा दी सवालों की झड़ी, देखें वीडियो

चंडीगढ़: Manish Tiwari Ritu Singh Live Debate  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अंतिम यानि 7वें चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान थम चुका है और कल 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। चुनाव प्रचार अभियान थमने के बाद अब राजनीतिक दलों के नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं। चुनावी शोरगुल थमने के बाद कल यानि 30 मई को चंडीगढ़ में अनोखा नजारा देखने को मिला, जब मनीष तिवारी और ऋतु सिंह आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही मनीष तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और इसके बाद ऋतु सिंह ने उन्हें घेर लिया।

Read More: PM Modi Meditation Live: ध्यान लगाते PM मोदी का Video आया सामने.. भगवा धारण कर बैठे है स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आगे, आप भी देखें..

Manish Tiwari Ritu Singh Live Debate  बता दें कि पंजाब की चंडीगढ़ सीट से भाजपा की ओर से संजय टंडन चुनावी मैदान में हैं। जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी कांग्रेस की टिकट से चुनावी मैदान में उतारे हैं। तो वहीं बसपा ने ऋतु सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। बताया गया कि प्रेस मनीष तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बसपा प्रत्याशी ऋतु सिंह ने मनीष तिवारी को घेर लिया और विकास स​हित अन्य मुद्दों पर बहस के लिए खुली चुनौती दे डाली। मनीष तिवारी ने भी नहले पर दहला मारते हुए लाइव डिबेट का न्योता स्वीकार कर लिया।

Read More: Husband-Wife Committed Suicide : पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सिर्फ इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

जब दोनों राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों के बीच बहस होने लगी तो सबसे पहले ऋतु सिंह ने मनीष तिवारी पर आरक्षण को लेकर हमला बोला और कांग्रेस और तिवारी को दलित विरोधी और संविधान विरोधी मानसिकता वाला बताने की कोशिश की लेकिन मनीष तिवारी ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी और गठबंधन के तमाम दल आरक्षण की पक्षधर और पैरोकार हैं। इस पर सिंह ने तिवारी के एक पुराने आलेख पर उन्हें घेरने की कोशिश की और कहा कि आप आरक्षण विरोधी हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों से इतर आपने सिर्फ आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात कही थी। ऋतु सिंह ने बार-बार मनीष तिवारी को उनके स्टैंड को लेकर घेरने की कोशिश की।

Read More: Heatwave Latest News: बंद होंगे सभी स्कूल, कोचिंग सेंटर्स और आंगनबाड़ी.. जानलेवा हीटवेव के बीच राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इसके बाद दोनों के समर्थक आपस में एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। ऋतु सिंह ने फिर कहना शुरू कर दिया कि आपका अलायंस गठबंधन नहीं ठगबंधन है। सिंह ने कहा चंडीगढ़ में एक लाइट क्रॉस करते ही आप जिसके साथ अलायंस कर रहे हैं वह आपका विरोधी हो जाता है, तो फिर आम आदमी कैसे समझे कि यह देशहित का गठबंधन है। इस दौरान तिवारी के साथ खड़े एक शख्स ऋतु सिंह पर सनसनी फैलाने का आरोप लगाने लगते हैं। ऋतु सिंह तभी कहने लगती हैं कि आप एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते तो देश का क्या सम्मान करेंगे। ऋतु सिंह ने कहा जब सड़कें नहीं थी, तब मायावती जी सड़क पर थीं।

Read More: Woman Gives Birth to Child On Bus: महिला ने यात्रियों से भरी बस में दिया बच्चे को जन्म, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इन दोनों नेताओं के डिबेट को लोग दिलचस्पी लेकर देख रहे हैं। इस बीच भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन का कहना है कि उनके प्रतिद्वन्द्वी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी एक ‘राजनीतिक पर्यटक’ हैं और 2029 में चुनाव लड़ने के लिए नयी सीट तलाशेंगे। अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे टंडन ने विश्वास जताया कि भाजपा लगातार तीसरी बार इस सीट पर जीत दर्ज करेगी। टंडन 10 वर्षों तक भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

Read More: Pan Masala-Tobacco Not Be Sold: अब एक साथ नहीं बेच पाएंगे पान मसाला और तंबाकू, बदले गए नियम, खाद्य सुरक्षा विभाग दिए निर्देश

टंडन ने कहा, ”मनीष तिवारी एक राजनीतिक पर्यटक हैं… 1991 में वह चुनाव लड़ने के लिए कानपुर गये… निर्वाचन क्षेत्र पहुंचने से पहले ही लोगों ने विरोध किया और उन्हें हवाई अड्डे से दिल्ली वापस भेज दिया गया।” उन्होंने कहा, ”तब से वह (मनीष तिवारी) ऐसा ही करते आ रहे हैं। वह एक निर्वाचन क्षेत्र में जाते हैं और वहां की मौजूदा व्यवस्था से खेलने का प्रयास करते हैं। वह दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से दो बार निर्वाचित हुए हैं। चंडीगढ़ के लोगों के जहन में यह सवाल है कि उन्होंने लुधियाना क्यों छोड़ा?”

Read More: Donald Trump found Guilty News: पोर्न स्टार के साथ संबंधो ने पूर्व प्रेजिडेंट की डुबोई लुटिया.. डोनाल्ड ट्रम्प ठहराएं गए दोषी.. बाइडेन ने किया फैसले का स्वागत

 

#WATCH | After his press conference, Congress MP and party candidate from Chandigarh Manish Tewari had a debate with the BSP candidate from the constituency Ritu Singh, over the development work in Chandigarh and other issues. pic.twitter.com/bALsJirMtd

— ANI (@ANI) May 30, 2024

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button