Uncategorized

Delhi Water Crisis: पानी के लिए मचा हाहाकार, कोई टैंकर पर चढ़ा तो कोई कतार में खड़ा, एक-एक बूंद के लिए तरसे लोग

दिल्ली। Delhi Water Crisis: दिल्ली में गर्मी के बीच अब लोगों को पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है। पानी संकट को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड को कई इलाकों में टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति शुरू कर दी दी है। दिल्ली के कई इलाके में लोगों को खाली बाल्टियां लेकर पानी के टैंकर के पास खड़े देखा जा सकता है। यहां तक कि कुछ लोग टैंकर से पहले पानी लेने के लिए कतार भी तोड़ रहे हैं। इन सब के बीच दिल्ली सरकार ने कार धोने के लिए पीने योग्य पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के संजय कैंप में लोग फूटपाथ पर टैंकर से पानी लेने के लिए लाइन में खड़े नजर आए।

Read More: Heatwave Deaths In India : आग उगल रहा आसमान, यूपी बिहार समेत देश भर में हीटवेव से 60 लोगों की मौत 

वहीं हालत यह है कि जैसे ही NDMC के टैंकर पहुंच रहे हैं। लोग पाइप लेकर टैंकर की तरफ जा रहे हैं और कुछ लोग टैंकर के ऊपर भी चढ़ जा रहे हैं ताकि बाल्टियों में पानी भरा जा सके। चाणक्यपुरी के विेवेकानंद कॉलोनी में बच्चे, युवा और महिलाएं पानी के टैंकरों के ऊपर चढ़ते नजर आए। इस बीच वहीं के एक रहवासी का कहना है कि, हमें पानी चाहिए, वरना हम मर जाएंगे। छह-सात वाटर टैंकर आते थे लेकिन अब सिर्फ एक टैंकर आ रहा है। जिसकी वजह से यह किल्लत और बढ़ गई है।’

Read More: Liquor Shop Closed: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन तक बंद रहेंगे शराब के ठेके, DM ने जारी किया आदेश 

Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ अहम कदम भी उठाए हैं। दिल्ली सरकार ने पीने योग्य पानी से कार धोने पर प्रतिबंध लगा दिया है। Delhi Pollution Control Committee की टीमें कार सर्विस सेंटर का दौरा करेंगी और अगर कोई भी इस प्रतिबंध का उल्लंघन करता पाया गया तो उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

 

दिल्ली में पानी को लेकर मचा हाहाकार.. बूंद-बूंद को तरसे लोग
दिल्ली के चाणक्यपुरी में पानी के टैंकर पर टूट पड़े लोग#Delhi | #WaterCrisis | #WaterCrisisInDelhi | #DelhiWaterCrisis | #Chanakyapuri #ViralVideo pic.twitter.com/qpe5iSXtif

— IBC24 News (@IBC24News) May 31, 2024

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button