MP Weather Update: नौतपा के सातवें दिन भी गर्मी के तीखे तेवर बरकरार, प्रदेश के 17 जिलों में लू का येलो एलर्ट जारी…
भोपाल। MP Weather Update: इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। बीते दिनों अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। प्रदेश में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया। 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज सातवां दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने जहां एक ओर प्रदेश के कई जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है, तो वहीं तापमान में आई उतार-चढ़ाव के कारण लू से थोड़ी राहत मिलने वाली है।
भीषण गर्मी ने अब अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वहीं एमपी में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेशभर में 1 डिग्री तक तापमान गिरा, लेकिन गिरावट के बाद भी गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा सीधी में 48.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
MP Weather Update: वहीं एमपी के 19 शहरों में 44 से 48.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। सीधी में सबसे ज्यादा 48.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। बताया गया कि राजस्थान की तरफ से लगातार गर्म हवाएं आ रही है, जिससे नॉर्थ और ईस्ट एमपी के 17 जिलों में लू का येलो एलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिण भारत से आ रही हवाओं में नमी के चलते अनूपपुर और डिंडोरी सहित कुछ हिस्सों में रिमझिम बारिश की संभावना जताई जा रही है।
इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp