Uncategorized

Heat Wave In Bihar: भीषण गर्मी ने बरपाया कहर, लू की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप

बिहार। Heat Wave In Bihar:इन दिनों लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बेहाल है। सड़कों पर निकलना मुहाल हो गया है। बीते दिनों अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली। प्रदेश में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया। 25 मई से शुरू हुए नौतपे का आज सातवां दिन है। सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ने से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे आम लोगों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं इस बीच गर्मी और हीटवेव जानलेवा हो गई है। लू के कारण 12 लोगों की मौत हो गई, जिससे हड़कंप मचा हुआ है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 31 May 2024: मई माह के आखिरी दिन इन राशि वालों के लिए होगा बेहद खास, लक्ष्मी की कृपा से होगी धन में वृद्धि

देश में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है, जिसने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया। हर दिन बढ़ते तापमान ने लोगों को गर्मी से होने वाली कई बीमारियों का शिकार बना दिया है। इस भीषण गर्मी का कहर बिहार में भी जारी है। इस दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों से लू लगने से मौत और लोगों के बीमार पड़ने के मामले सामने आए हैं। वहीं बिहार के औरंगाबाद से खबर आई है। जहां लू कारण 12 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 20 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24: 24 की लड़ाई ‘महबूबा’ पर आई, मटन, मुजरा के बाद अब इस पर क्यों छिड़ी बहस? देखें रिपोर्ट 

Heat Wave In Bihar: वहीं मौसम कार्यालय ने कहा कि बुधवार को राज्य के कई स्थानों पर दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाने से राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है, जिसे देखते हुए बिहार सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना सुनिश्चित करें। बिहार में अत्यधिक गर्मी की स्थिति के कारण कई छात्रों के बेहोश होने के संबंध में आयी खबरों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया।

 

बिहार | औरंगाबाद में लू के कारण 12 लोगों की मौत हुई, 20 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं: औरंगाबाद स्वास्थ्य विभाग

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button