MP Assembly Session 2024: इस दिन से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार पेश करेगी अपना पहला पूर्ण बजट, अधिसूचना जारी
भोपालः Monsoon session of Madhya Pradesh assembly मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। एक जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा। 19 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। मानसून सत्र की बैठकें एक से पांच जुलाई तक लगातार चलेंगी। छह और सात जुलाई को शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद 13-14 जुलाई और 17 जुलाई को अवकाश रहेगा। सत्र में 14 बैठकें होंगी। मोहन सरकार इसमें अपना पहला पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी। यह साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।
वित्त विभाग भी बजट की तैयारियों में जुटा
Monsoon session of Madhya Pradesh assembly वित्त विभाग ने बजट की तैयारी शुरू कर दी है। सभी विभागों से बजट के प्रस्ताव मंगाए गए हैं। साथ ही सभी विभागों के साथ उप-सचिव स्तरीय बैठकें चल रही हैं। यह बैठकें पांच जून तक चलेंगी। इसके बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें होंगी। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के पास वित्त विभाग का जिम्मा है। उनके भाषण के लिए सभी विभागों से वित्त विभाग ने उपलब्धियां भी मंगाई है।
Read More : Political Bhajan: मंदिर में चलाया गया ‘राजनीतिक भजन’, बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज…
सरकार गिनाएगी उपलब्धियां
बजट भाषण के माध्यम से सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाएगी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय इन्वेस्टर समिट का नवाचार करने से लेकर हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन का उल्लेख किया जाएगा। इसके लिए विभागों से दस जून तक जानकारी देने के लिए कहा गया है।