युवक की मौत पर हंगामा, शव लेने से इंकार
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ पलारी- पलारी थानातंर्गत ग्राम गीतकेरा के युवक ननकूराम पिता फूलदास खेरवार (45) की मंगलवार की रात अस्पताल में इलाज के दौरान 10 बजे मौत हो गई। दूसरे दिन बुधवार को परिजन ने शव लेने से इंकार करते हुए अस्पताल व थाना परिसर में खासा हंगामा किया।
सोमवार को गांव में हुए किसी विवाद के बाद ननकू ने जहर खा लिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे पलारी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजन का आरोप था कि गांव में हुए विवाद के आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जाए, फिर वे शव ले जाएंगे। थाना प्रभारी एनके स्वर्णकार ने बताया कि विवाद के एक आरोपी नरसिंग निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि ननकूराम को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया था, उसकी उल्टी से कीटनाशक की बदबू आ रही थी। इस संबंध में डॉ. बीएस ध्रुव ने बताया कि कीटनाशक का जहर खून में फैल चुका था। उपचार करने पर स्वास्थ्य में सुधार आ रहा था कि अचानक हार्ट अटैक आने से मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने मारपीट के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाने में हंगामा किया तथा शव लेने से इंकार कर दिय। शव का पंचनामा कार्यपालिक दंडाधिकारी द्वारा करवाया गया तथा शव का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों की मौजूदगी में वीडीयोग्राफी के साथ किया गया।
हंगामा करते मृतक के परिजन
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100