Delhi News: भीषण गर्मी के बाद आगजनी की घटना ने तोड़े रिकॉर्ड, दिवाली के बाद एक दिन में आए 220 मामले

दिल्ली। Delhi News: राजधानी में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। बढ़ते तापमान के साथ ही दिल्ली में आग की घटनाएं भी बढ़ गई है। आलम यह है कि दिल्ली अग्निशमन विभाग को प्रतिदिन 200 आग लगने के फोन आ रहे हैं। पिछले साल इस अवधि के दौरान अग्निशमन विभाग को प्रतिदिन औसतन लगभग 168 कॉल प्राप्त हुई थी। जहां लोग खासे परेशान दिखाई दिए। हालांकि, एनसीआर के कुछ हिस्सों में शाम होते होते बरसात भी हुई और इससे कुछ हद तक लोगों को राहत मिली।
कर्मचारियों की छुट्टी पर प्रतिबंध
बता दें कि, दिल्ली दमकल के पास इससे पहले आग लगने की इतनी कॉल दीपावली को छोड़कर कभी नहीं आई हैं। इनमें अधिकतर का कारण शॉर्ट-सर्किट है। अग्निशमन विभाग ने इस स्थित को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है और पूरे स्टाफ की क्षमता से कार्य लिया जा रहा है। दिल्ली में इस साल गर्मी के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी रिकॉर्ड तोड़ हो रही हैं।
इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp